Tue. Oct 22nd, 2024

शब ए बारात का त्यौहार महुआडांड़ में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया, रात को की इबादत सुबह रखे रोजे।

महुआडांड़

महुआडांड़ में शब ए बारात का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मनाया। इस दरमियान पूरी रात लोगों ने अल्लाह की इबादत की और अपने मरहूम के लिए मगफिरत की दुआएं की। वही अपने गुनाहों से तौबा किया और गुनाहों से माफी तलब की। वही सभी घरों को चिरागों से उजाला किया गया था लोग अपने घरों में मोमबत्तियां जलाकर उजाला किए हुए थे। मही त्यौहार को लेकर सभी के घरों में अनेक तरह के व्यंजन भी बनाए गए थे। वही रात पूरी इबादत करने के उपरांत भोर को सभी कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूम इनके लिए दुआ ए मगफिरत की। और सुबह में सभी ने अल्लाह को राजी करने के लिए रोजा भी रखा। ओलमाओ का कहना है कि इस रात की बड़ी फजीलत है। इस रात सभी की किस्मत लिखी जाती हैं। इसीलिए सभी लोग सारी रात जागकर
इस रात में अल्लाह की इबादत कर अल्लाह को राजी करने का काम करते हैं।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post