महुआडांड़
महुआडांड़ में पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया गया। वही होली के दूसरे दिन महुआडांड़ की अधिकतर दुकाने बंद रही। खासकर सभी होटलों को बंद देखा गया। जिसमें रामपुर बिरसा चौक मुख्य बाजार स्थित कई दुकानें बंद रही। वहीं प्रतिदिन के जैसा बाजारों में भीड़भाड़ नहीं देखी गई। वही रास्ते में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। अधिकतर लोग घरों में ही दुबके पड़े थे। वहीं दूसरी ओर महुआडांड में बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा वही बस पड़ाव इक्के दुक्के बस खड़े नजर आए। महुआडांड़ से रांची डाल्टेनगंज गुमला समेत अन्य स्थानों की बसें नहीं चली। बसों का परिचालन ठप होने के कारण बहुत से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बस पड़ाव में ऑटो दर्जनों की संख्या में खड़ी है। जिसे भी जाना पड़ रहा है उसे ऑटो बुक कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ रहा है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की