माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार दिनांक 27/03/2021 को मासिक लोक अदालत का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर इस वैश्विक महामारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा मासिक लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एन आई एक्ट वाद एवं बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाना है।
इस लोक अदालत के सफल संचालन के लिए कुल-06 पीठों का गठन किया गया था। इस मासिक लोक अदालत में 24 प्री लिटिगेशन मामले एवं 4 लंबित मामले सहित कुल 28 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल राजस्व की प्राप्ति 24,16,000/- रुपए हुई। साथ ही माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के न्यायालय द्वारा पूर्व में निष्पादित वाहन दुर्घटना वाद के 2 मामलों में क्लेमेंट को अलग-अलग कुल 1050000/- की राशि का चेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्री राम बाबू गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम, श्री विनोद कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री मिथिलेश कुमार सिंह अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री मनोरंजन कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
गिरिडीह जिला के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से आमजनों में इसका प्रचार-प्रसार करवाया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, विद्वान पैनल अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मियों एवं पारा लीगल वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट