महुआडांड़
महुआडांड़ जिला परिषद डाक बंगला में झारक्राफ्ट ने दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला का किया आयोजन। महिलाओं को कई प्रकार की दी गई जानकारी
वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा झारक्राफ्ट महुआडांड़ के सौजन्य से गुरुवार को जिला परिषद डाकबंगला एवं अम्बोआटोली पंचायत भवन में दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में एप्लिक,काथा,लाह आदि के 60 महिलाओं ने भाग लिया। जिला परिषद डाक बंगला मे अयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि एसडीएम नीत निखिल सुरीन एवं विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ रतिभान सिंह,बीडीओ टूडू दिलीप,जिप सदस्य मनिना कुजूर,हैंडीक्राफ्ट प्रोमोशनल ऑफिसर भवानी प्रसाद,निफ्ट फैशन डिजायनर अभिक गैन एवं क्लस्टर मैनेजर मो सैफ ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।इससे पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया एवं शॉल ओढ़ा कर सभी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन झारक्राफ्ट क्लस्टर मैनेजर मो सैफ के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन एचपीओ भवानी प्रसाद के द्वारा किया गया।
आमदनी बढ़े और लोग आत्मनिर्भर हो।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार से जुड़ने के लिए विभिन्न आयामों की जानकारी देना है, ताकि उनका आमदनी बढ़े और आत्मनिर्भर हो सके।इसलिए आप सभी महिलाएं इसका अधिक से अधिक लाभ ले और अपने आमदनी को बढाए।
महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकतीं हैं।
वही कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीपीओ रतिभान सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है आत्मनिर्भर भारत,और इस कार्यशाला में शामिल महिलाएं इसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर हो सकती है और प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में आगे सहयोग कर सकती है।
डिजाइन के बारे में और उत्पाद की मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कोलकाता से निफ्ट फैशन डिजायनर अभिक गैन ने उपस्थित महिलाओ को डीजाइन के संबंध में मौजूदा समय के अनुसार कई जानकारियां दी वही एचपीओ भवानी प्रसाद के द्वारा आर्टिजन कार्ड एवम विकास आयुक्त कार्यलय द्वारा मुद्रा लोन एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार से जुड़ने के लिए विभिन्न आयामों की जानकारी देना था, ताकि उनका आमदनी बढ़े और आत्मनिर्भर हो सके।वही इस कार्यक्रम के माध्यम से शिल्पियों को उनके उत्पाद के डिजाइन के बारे में और उत्पाद की मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही शिल्पियों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावा मो अख्तर,महेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की