उपायुक्त से मिलकर समस्याओं से कराएंगे अवगत, प्रोफेसर ज्याद्रेज।

महुआडांड़

प्रोफेसर ज्याद्रेज और विदेशी पत्रकार ने महुआडांड़ के आधे कोरगी गांव की समस्याओं से हुए अवगत।

समस्याओं से रूबरू होने अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्याद्रेज और फ्रांस की विदेशी पत्रकार बनीशा महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट पंचायत के ग्राम आधे कोरगी गांव पहुंचे। वहां के वृजिया समुदाय के आदिम-जाति समुदाय के लोगों के समस्या को जानने को लेकर उसके साथ अपने विचारों को साझा किया। गांव में पहुंचने पर वहां के ग्राम प्रधान अंशु वृजिया ने बताया कि हमारे गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है।आज भी ग्रामीण नदी और चुवाड़ी का पानी पीते हैं।हम लोगों को आज भी से आधा किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है।

आधार कार्ड में नाम के बाद वृजिया टाइटल के जगह देवी लिख दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हमारे यहां विकास के नाम पर संचालित सरकारी योजनाओं धरातल पर नहीं के बराबर है।अभी तक मेड़बंदी छोड़कर कर कोई भी कार्य नहीं किया जा सका है।वही गांव की महिलाएं जेरमेना वृजिया,सूति वृजिया,वीकू वृजिया आदि ने बताया कि हमारे आधार कार्ड में नाम के बाद वृजिया टाइटल के जगह देवी लिख दिया गया है।जिस कारण आदिम-जाति लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। बच्चों के पढ़ाई समेत अन्य कार्यों के लिए भी जाति प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता पड़ रही है। गांव के 25 लोगों का आधार कार्ड में भारी गड़बड़ी है। प्रखंड मुख्यालय 28 किलोमीटर दूरी होने के कर हम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हम लोग वहां जाते हैं तो जाने आने में 140रूपये खर्च हो जाता है। साथ ही काम नहीं होने पर पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती है। आधार कार्ड बनवाने को लेकर लाइन में लगना पड़ता है और अपनी बारी आते-आते तक कभी समय खत्म हो जाती है। जिसके कारण हम लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाता है। प्रखंड परिसर में एक ही आधार केंद्र रहने के कारण भी यह समस्याएं उत्पन्न होती है अगर और एक आधार केंद्र हो जाता तो परेशानियां कम हो सकती थी।

शिक्षक एक दिन भी स्कूल को देखने नहीं आते हैं।

वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव का एकमात्र स्कूल है। जहां सरकारी शिक्षकों का आना-जाना बिल्कुल नग्नय है। शिक्षक एक दिन भी स्कूल को देखने नहीं आते हैं। भाड़े के शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित किया जाता है। ग्रामीणों की इन सभी सभी समस्याओं को देखने सुनने के बाद प्रोफेसर ज्याद्रेज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव में इतनी सारी समस्याएं इन सभी समस्याओं से मैं अवगत हो गया हूं। मैं सारी समस्याओं को लातेहार उपायुक्त के समक्ष रखूंगा और जल्द से जल्द समस्या का समाधान हेतु प्रयास करूंगा। मौके पर अफसाना खातून,सबील तहा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की