Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन यूनिवर्सिटी घोषित ,बी एड और डीएलएड के नए छात्रों का हुआ अभिनंदन

सरायकेला : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ एजुकेशन ऑफ कॉलेज को झारखंड सरकार मंत्रिमंडल द्वारा यूनिवर्सिटी घोषित किया जा चुका है, जल्द ही यूनिवर्सिटी में अन्य नए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा, इधर बुधवार को नए सत्र के छात्रों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

श्री नाथ एजुकेशन ऑफ कॉलेज को यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है, मंगलवार को झारखंड कैबिनेट में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी विधेयक पारित किया गया, जिसके बाद कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है ,श्रीनाथ एजुकेशन ऑफ कॉलेज के, प्रमुख सुखदेव महतो ने चिर परिचित मांग पूरी होने पर झारखंड सरकार और विधायक सविता महतो के प्रति आभार जताया है ,अब जल्द ही कॉलेज का अपना नया भवन होगा, जहां सभी तरह के कोर्स संचालित होंगे, वहीं बुधवार को कॉलेज परिसर में नए सत्र 2020 – 22 के बीएड और डी एल एड छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ,जहां छात्रों को कोर्स संबंधित जानकारियां प्रदान की गई, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक गुरुदेव महतो ,प्रिंसिपल धनंजय महतो समेत अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।

Related Post