Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

विधायक रामदास सोरेन ने चतुर्थवर्गीय कर्मियाें की तृतीय श्रेणी में पदोन्नति करने की विधानसभा में की मांग

घाटशिला

घाटशिला के विधायक रामदास साेरेन ने झारखंड विधानसभा में संकल्प पेश करते हुए कहा कि पूर्व में राज्य के जिले के समाहारनालयाें में संवर्गीय पदाें में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मियाें काे योग्यता व वरियता के आधार पर जिला स्तरीय समिति द्वारा तृतीय श्रेणी के पदाें पर पदाेन्नति दी जाती थी। वर्ष 2017 से नियमाें में संशोधन करते हुए कर्मचारी चयन आयाेग के द्वारा पदोन्नति करने का निर्णय लिया गया। जिस कारण योग्यता के बावजूद प्राेन्नति का उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है। अत: राज्य सरकार के समाहरणालय संवर्गीय पद पर कार्यरत कर्मियाें काे तृतीय श्रेणी में पदोन्नति के लिए पूर्व की प्रक्रिया अपनाने की मांग की है। इसका जबाव देते हुए कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की 27 मार्च 2010 की अधिसूचना द्वारा लिपिकीय सेवा संवर्ग नियमावली 2010 अधिसूचित की गई थी। पुन: 2016 में समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के लिए पृथक रूप से झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग नियमावली का गठन दिनांक 15 जून 2016 काे किया गया था।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post