Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गैर महिला के साथ पति को पत्नी ने पकड़ा तो पत्नी को पति ने मार कर किया जख्मी

घाटशिला

गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के अंगारपाड़ा गांव के पातर पाड़ा निवासी सुजाता पातर(45) को उसके पति एवं बेटे ने मारकर जख्मी कर दिया। मुखिया ने पंचायती कर घटना की सूचना थाना को दी एवं सुजाता पातर को थाना भेजा। सूत्रों से मिलीली जानकारी के अनुसार, सुजाता पातर को उसके पति संतोष पातर एवं बेटा समीर पातर ने मिलकर लोहे के रड से
मार कर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में
बताया जाता है कि सुजाता के पति संतोष पातर(50) का पड़ोस के ही एक विधवा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब महिला घर में अकेले रहती थी ताे संतोष पातर उसके घर मिलने जाया करता था। इसकी भनक ग्रामीणों को भी थी। 2 माह पहले इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस की ओर से डांट फटकार करते संतोष पातर एवं उक्त महिला काे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरा संतोष पातर

मुखिया सुगदा मांडी ने बताया कि संतोष पातर, महिला व संताेष के बेटे को पहले भी चेतावनी दी गई थी लेकिन वह सुधरा। जब विधवा महिला घर में अकेले रहती थी तब मौका पाकर संतोष उसके घर में चला जाता था। हद तो तब पार हो गई जब अपने ही घर में संतोष व महिला को पत्नी सुजाता ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद दोनों के बीच काफी बकझक एवं गाली-गलौज हुई। उसके बाद गुस्से में आकर संतोष एवं उसके बेटे ने सुजाता काे रड से मारकर जख्मी कर दिया।जख्मी अवस्था में सुजाता मुखिया के घर पहुंची और आपबीती सुनाई। मुखिया ने पंचायत में बैठक बुलाकर सुजाता को थाना भेज दिया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post