घाटशिला
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) रंगों के त्योहार होली के मौके पर अपने कर्मचारियों को बकाए एरियर के भुगतान का तोहफा के रूप में 26 मार्च को करेंगी। कंपनी सूत्रों के अनुसार एचसीएल 26 मार्च को अपने मजदूरों के बीच दो माह के बकाए एरियर की राशि का भुगतान करेगी। एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच एक माह के बकाए एरियर की राशि का भुगतान किया जाएगा । बकाए एरियर भुगतान को लेकर कंपनी के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है । इधर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि होली पूर्व बकाए एरियर का भुगतान होने से लोग बेहतर तरीके से त्योहार मना सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार एचसीएल 26 मार्च को अपने मजदूरों के बिच वर्ष 2015 के फरवरी एवं मार्च माह के बकाए एरियर की राशि का भुगतान करेगी। इसी तरह, अधिकारियों के बीच मार्च-2017 के बकाए एरियर का भुगतान होने की उम्मीद हैं।
घाटशिला कमलेश सिंह