जमशेदपुरः”लौहनगरी में साई भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा पर्व ‘साई ज्योत महोत्सव’ माईकल जॉन ऑडिटोरियम में धूमधाम से संपन्न हुआ.महोत्सव में जगमग ज्योत लेकर शहर के अलावे समीपवर्ती क्षेत्रों से भी साईंभक्त बाबा की ज्योति लेकर पालकी के साथ पहुंचे थे.बिना आमंत्रण पत्र के ही आयोजित इस महापर्व में सैकड़ों भक्तों के अलावा डीएसपी हेडक्वार्टर वन बिरेंद्र राम भी पहुँचें.उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी टीम को पुरस्कार वितरण कर भोग-प्रसाद ग्रहण किया.उन्होंने कहा कि ऐसा महा उत्सव बहुत कम देखने को मिलती है जहाँ सभी एकजुटता होकर विभिन्न भागों से आकर बाबा की ज्योत जगा रहें हों.
इससे पहले लौहनगरी की समीपवर्ती मंदिरों से आई ज्योत का जुटान जी-टाउन साई मंदिर में हुआ.वहां से सभी ज्योत बारी-बारी से जी टाउन गुरुद्वारा रोड होते हुए माइकल जॉन पहुंची.इस दौरान साईं भक्त रास्ते भर साईं के जयकारे के साथ झुकते हुए चल रहे थे.सभी ज्योत संध्या 7.00 बजे तक आॅडिटोरियम पहुँच गए थे जहाँ निर्णायक मंडली में प्रभाकर सिंह,अजय सिंह राठौर,गुरूशरण सिंह,निर्मल डे और विनोद राय ने समय का पालन,ज्योत की सजावट,ड्रेस कोड और संख्या बल के आधार पर सभी टीमों को अंक प्रदान किए.
अंकों के आधार पर बर्मामाइंस खूंटाडीह सोनारी साईं मंदिर को प्रथम,बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी साईं मंदिर कमेटी को द्वितीय,जादूगोड़ा साईं मंदिर कमेटी को तृतीय,सिनी सत्य साईं बाबा मंदिर को चतुर्थ,हाता साई मंदिर को पाँचवा,सोनारी सेवा सदन को छठा और बागबेड़ा साईं मंदिर को साँतवा पुरस्कार दिया गया.प्रथम 4 विजेताओं को चाँदी का शिरडी मंदिर का गुंबज जबकि अन्य 3 विजेता टीमों को को साई दरबार,चाँदी का दीपक और तुलसी का चाँदी का पौधा देकर सम्मानित किया गया.महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार सोनारी की तीसा को,दूसरा सोनारी की ही धनिषा रही जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रुप से बर्मामाइंस कैरिज कॉलोनी की क्रमशः छाया भेाैर तथा कुट्टू प्लयानी रही.इस प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिन्हें बाबा का चित्र वाला कार्ड बोर्ड देकर जज टीम ने सम्मानित किया गया.
महोत्सव में लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता जमशेदपुर के बिष्टुपुर रानीकुदार के निवासी सुब्रतो घोष को साईनाथ इंजीनियरिंग द्वारा पति पत्नी और दो बच्चों का शिरडी यात्रा का टिकट निशुल्क दिया गया.इसी प्रकार लक्की ड्रा विजेताओं को द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार चांदी का तुलसी का पौधा और बाबा का साईंनाथ दरबार देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक बीएन सिन्हा,अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय,प्रभाकर सिंह,पंकज तिवारी,रवि जैस्वाल,दीपक भालोटिया,अजय सिंह राठौर, विनोद राय,गुरुशरण सिंह,प्रीतम सिंह भाटिया,संजय शर्मा,मीना प्रसाद,अरुणा भाटिया,मीता चक्रवर्त,गुरुशरण कौर,नीतू साहू,कविता प्रधान,नीतू दुबे, कल्पना चटर्जी,सुनीता तिवारी, बसंती दास,मीरा दास,समेत कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
आने वाली सभी ज्योत का स्वागत आतिशबाजी और भोग प्रसाद के साथ किया गया.