Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में कैसे होता है एडमिशन, क्या हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जानिए एडमिशन से जुड़ी हर जानकारी

घाटशिला

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जल्द ही फॉर्म आने वाली हैं। उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 1 और 2 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं है।

कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन 2 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन एवं कक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। अगर आप अपने बच्चे का कक्षा 1 में एडमिशन करवा सकते हैं।

कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन होता है रजिस्ट्रेशन

कक्षा 1 में एडमिशन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म भरना होता है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष की अंतिम तिथि के अनुसार बच्चा न्यूनतम 5 वर्ष का होना चाहिए। आवेदन स्वीकार करने के बाद केन्द्रीय विद्यालय द्वारा चयनित छात्रों की सूची जारी की जाती है। हर साल लगभग 3 लिस्ट कि तरफ़ से निकली जाती है । पहली लिस्ट में अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो दूसरी लिस्ट निकाली जाती है और अगर दूसरी लिस्ट से भी सीटें नहीं भर पाती तो तीसरी लिस्ट जारी की जाती है।‌

एडमिशन के लिए नहीं होती है कोई परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होता है। बच्चों के माता-पिता को भी इंटरव्यू नहीं देना होता हैै । केंद्रीय विद्यालय में सीटों को लॉटरी सिस्टम के जरिए भरा जाता है। इसमें भी कई कैटेगरी के हिसाब से सीटों की संख्या रिजर्व्ड होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का एडमिशन होता है। इसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीटों पर ओबीसी, 15 प्रतिशत या 6 सीटों पर एससी, 7.5 प्रतिशत या 3 सीटों पर एसटी और 25 प्रतिशत या 10 सीटों पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है।

इन कैटेगरी को मिलती है प्रायोरिटी

केंद्रिय विद्यालय में 3 कैटेगरी के बच्चों को प्रायोरिटी दी जाती हैै 

  •  कैटेगरी 1 में केंद्र सरकार के अंतर्गत, नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बच्चे, पूर्व सैनिकों के बच्चे, विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे जो कि भारत में आए हैं, या भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए ।
  • कैटेगरी 2:छात्र जो की सहायता निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या भारत सरकार के उच्च शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों के बच्चे हैं।
  • कैटेगरी 3: राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे. भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के बच्चे, जो व्यक्तिगत या सरकारी कार्य के लिए भारत में रुके हुए हैंं ।

क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है।

केन्द्रीय विद्यालय 2021 के लिए ऐसे करा सकते हैं अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर जाएं उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए के लिंक पर क्लिक करें। सभी दिशानिर्देशों को पढ़कर Proceed के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद सबसे पहले अपना नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि जैसे सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर रजिस्टर करेंं । उसके बाद आपके फोन पर लॉग इन डिटेल आ जाएगी। लॉग करके फोटो, साइन और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। स्कूल सेलेक्ट करें.सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post