Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गोड्डा : आज श्याम निशान ले नोनीहाट से आगे बढ़े श्याम प्रेमी 

गोड्डा

नोनीहाट के श्याम प्रेमीयों ने श्याम निशान का भव्य स्वागत किया। श्याम भक्त प्रीतम गाडिया ने बताया की रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन नोनीहाट के श्याम प्रेमीयों के द्वारा रखा गया था।आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की गई। आज सुबह निशान की पूजा अर्चना करके नोनीहाट से प्रस्थान कर गई। आज का विश्राम म्हारो मोड़ पर रखा गया है। कल म्हारो मोड़ से गोड्डा की महिलायें भी निशान पद यात्रा में शामिल होगी।कल बाबा श्याम मंदिर दुमका में निशान यात्रा का समापन बाबा श्याम को निशान अर्पित कर के किया जायेगा। निशान यात्रा में राजेन्द्र टेकरीवाल, संतु शर्मा, अविनाश अग्रवाल, अनूप सरावगी, महेश बजाज,हर्ष गाडिया, सज्जन शिवानीवाला,रवि अग्रवाल अमित बजाज, मनिष बजाज,शुभम गाडिया, लाला बजाज,अंकित प्राणसुखा आदी के साथ सेवा में शिव कुमार गाडिया,गणेश अग्रवाल, पियूष गाडिया,संदिप गाडिया, गणेश अग्रवाल, देबाशीष बजाज, शिवम गाडिया, शंकर टेकरीवाल, आदी लोग शामिल है।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post