गिरिडीह
कोरोना वेक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए मंगलवार को जमूआ में कई फ्रंटलाइन वर्कर एवं पत्रकारों ने आगे बढ़कर कोरोना का टीका लिया।खासकर एक समुदाय विशेष में कोरोना के वैक्सीन को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं जिसके चलते लोग कोरोना का टीका लेने से किसी किसी गांव में कम रुचि ले रहे हैं।इसी को बढ़ावा देने के लिए प्रखण्ड शांति समिति जमुआ के सदस्यों की अपील का सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।अल्पसंख्यक समुदाय के एक नामचिम शिक्षविद हाजी मोफीद अहमद ने मंगलवार को दुबे नर्सिंग होम जाकर कोरोना का वैक्सीन लिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता जुटे थे।टीका लेने के बाद हाजी मोफिद अहमद ने कहा कि वैश्विक महामारी से निबटने के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन सबको लेना ही है।उन्होनें लोगो से अपील किया की कोरोना का वैक्सीन लेकर खुद सुरक्षित हो जाएं और कोरोना को रोकने में महती भूमिका निभाएं।उन्होंने क्षेत्र वासियो से अपील करते हुए कहा कि उक्त वैक्सीन सभी लोग अवश्य लें।उसी जगह पत्रकार सुधीर द्विवेदी,आशीष कुमार,सुनील वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक द्विवेदी ने भी कोरोना का टीका लिया।मौके पर जमुआ के बी डी ओ बिनोद कर्मकार,डॉ राजेश दुबे पत्रकार विजय चौरसिया,मो इकबाल,मनोज राम ,बद्री यादव,मिंकू गुप्ता,रवि राजा,लक्ष्मण मंडल,रोमियो,नज़र ईकबाल सहित कई लोग थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट