Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल।

महुआडांड़

महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चोरमुंडा और आराहंस के बीच में एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें 2 लोग सवार थे। यह दोनों गुमला जिले के चैनपुर के रहने वाले हैं। दिनकर कुजूर पिता बिलयम कुजुर, विकास मिंज पिता मंगल मिंज। यह दोनों टुटवापानी में हो रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में इसी दौरान एक साइकिल वाला आगे से आ रहा था उसी को बचाने के क्रम बाइक असंतुलित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बेहतर इलाज हेतु लातेहार सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

और वह दोनों गिर गए दोनों को काफी चोटें आई हैं। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएगा जिसके उपरांत डॉ गणेश राम और अन्य सहयोगियों के द्वारा उनका इलाज किया गया। इस संबंध में डॉ गणेश राम ने बताया कि दोनों को सर में चोट लगी है वही हाथ और पैरों की हल्की चोटें आई है हम लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज हेतु लातेहार सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को की गई। जिसके बाद महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी की गई।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post