Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच “त्रयोदशम” राष्ट्रीय अधिवेशन अभुदय में स्टील सिटी शाखा के मोहित मुनका को राष्ट्रीय पुरस्कार द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सचिव से सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया जी द्वारा पुरस्कार देते हुए।

जमशेदपुर

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच “त्रयोदशम” राष्ट्रीय अधिवेशन अभ्युदय भगवान जगन्नाथ की पावन धरती पुरी धाम में 19,20 21 मार्च को संपन्न हुआ ।

शाखा के पूर्व सचिव स्त्र 2019-20 के लिय श्री मोहित मुनका को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सचिव के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया । श्री मोहित मनका पिछले 11 सालों से स्टील सिटी शाखा के सदस्य हैं और विभिन्न पदों में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।साथ-साथ दूसरी संस्थाओं में भी अपना योगदान देते आये है।

*️⃣वर्तमान कमेटी में उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं

*️⃣ पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के साकची शाखा सत्र 2021-23 में सह सचिव है।

*️⃣सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में कार्यकारिणी कमेटी में special invitee है।

*️⃣ ट्रेड एंड कॉमर्स एवं पीआरडब्ल्यू के sub कमेटी के मेंबर

*️⃣ साकची बाजार पूजा कमेटी सह सचिव है।

श्री मोहित मूनका ने कहा ” ये पुरस्कार मुझे नही बल्कि हमारे शाखा के 280 सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मुझे अपने मंच के सभी सदस्य से जो प्यार एवं जो साथ मिला उसका में जीवन भर कृतज्ञ रहूंगा, निरंतर जनसेवा के कार्य आगे भी समाज के लिये करते रहेंगे ।।

मैं इस पुरस्कार के लिए अपनी स्टील सिटी शाखा की पूरी टीम एवं सभी पूर्व अध्यक्षों का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने अपना सुझाव हमेशा समय-समय पर दिया। और यह पुरस्कार हमारे स्टील सिटी मंच के को समर्पित करता हूँ।

स्टील सिटी के के अध्यक्ष श्री विष्णु गोयल ने बधाई देते हुए कहा यह हमारी शाखा के लिये ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड प्रांतीय के लिए गौरव की बात है।

अंतिम दिन मैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया को शपथ दिलाई।

 

Related Post