गिरिडीह
जमुआ प्रखंड के पंचायत टिकामगहा सचिवालय में रविवार को जल जीवन मिशन के तहत मुखिया मुन्द्रिका देवी की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया।मंच संचालन समाजसेवी रविन्द्र सिंह ने किया।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक अमित वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के सभी क्रियान्वित योजना का सही रखरखाव और देखभाल करना ,जल स्रोत का स्थायित्वकरन,जल संग्रहण ,जल की गुणवत्ता की जांच जलसहिया का दायित्व है। जल जीवन मिशन के तहत सभी के घरों में जल पहुचाए जाएगा। मौके पर उपस्थित जलसहिया प्रीति सिंह,बिंदु कुमारी,शांति देवी,मदन राय, जगदीश सिंह,स्वयं सहायता समूह की महिला और अन्य सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट