Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

ज्योत महोत्सव कल,सफलता के लिए टीम का गठन

जमशेदपुरःकल होने वाले साई महोत्सव को लेकर साई मानवसेवा ट्रस्ट ने आयोजन समिति का गठन किया है.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा ने बताया कि चतुर्थ ज्योत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए ही विभिन्न सदस्यों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है.उन्होंने कहा कि महोत्सव की सफलता के लिए निर्णायक मंडली और संचालनकर्ता सदस्य बनाएं गए हैं जो विभिन्न क्रियाकलापों के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे.
श्री सिन्हा ने बताया कि ज्योत महोत्सव में कोरोना को देखते हुए मास्क और सेनीटाइजर के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.
ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि इस बार होने वाला ज्योत महोत्सव अपने आप में अनूठा ही होगा जहां भक्तों के प्रसाद के लिए कैटरिंग की व्यवस्था की गई है वहीं आने वाले बच्चों के लिए भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गयी है.उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कमेटी की ओर से कुछ ना कुछ तोहफा जरूर दिया जाएगा.उन्होने कहा कि मानवसेवा के लिए शहर के समाजसेवी और उद्योगपति सम्मानित किए जाएंगे.

ज्योत महोत्सव में आने वाले टीम के लिए सुझाव

(1)ज्योत छोटे से आकार में कम तेल/घी के साथ लाएं,
(2)सभी भक्त ससमय 6.00 बजे तक आॅडिटोरियम में प्रवेश कर जाएं,
(3)ज्योत के लिए एकत्र होने का स्थान जी टाऊन गुरुद्वारा रोड साई मंदिर होगा जहाँ आपको सीरियल नंबर दिए जाएंगे,
(3)मंदिर समिति अपने मंदिर के नाम का बैनर सबसे आगे रखें और उसमें सीरियल नंबर लगा देख ही जज आपकी टीम को अंक देंगे,
(4)हमारे साई सेवक आपको मास्क और सैनिटाईजर देंगे जिसका प्रयोग हाॅल में घूमने से पहले करें,
(5)साई सेवकों के बताए हुए पुराने रूट के अनुसार ही पैदल चलकर आॅडिटोरियम तक पहुँचने का प्रयास करें,
(6)कार्यक्रम समापन के पश्चात ज्योत को वापस जरूर लेकर जाएं,

ये होंगे ज्योत के जज टीम में
(1)प्रभाकर सिंह,(उद्योगपति)
(2)गुरूशरण सिंह,(फिल्म कलाकार)
(3)जीतेंद्र ज्योतिषी,(वरिष्ठ पत्रकार)
(4)अजय सिहं राठौर,(वरिष्ठ अधिवक्ता)

बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जज
(1)गुरूशरण कौर,
(2)नीतू साव,
(3)कल्पना चटर्जी,
(4)मीना प्रसाद,

बाबा दरबार श्रृंगार पूजन समिति
(1)कविता प्रधान,
(2)अरूणा भाटिया,
(3)मीता चक्रवर्ती,
(4)गुरूशरण कौर,
(5)नीतू साव,
(6)सुनीता तिवारी,
(7)बसंती दास,
(8)मीरा दास,
(9)नीतू दुबे,
(10)कल्पना चटर्जी,
(11)नारायणी दीक्षित,

आरती गायन एंव भजन टीम
साई एकता परिवार,सोनारी

जी-टाऊन साई मंदिर में ज्योत स्वागत समिति
(1)विनोद राय,
(2)आलोक पंडित,
(3)सोनू सिंह,
(4)निर्मल डे,
(5)संजय पांडेय,
(6)संजय शर्मा,
(7)हरदीप सिंह भाटिया,

आतिशबाजी एंव पुष्प वर्षा
(1)अमित सोनकर,
(2)बिष्णु सोनकर,
(3)मंदीप सिंह,
(4)बलजीत सिंह,
(5)दीपक पारधे,
(6)ऐतेशाम आलम,

भोग प्रसाद प्रबंधन कमिटी
(1)संजय शर्मा,
(2)विजय वर्मा,
(3)पंकज तिवारी,
(4)प्रीतम सिंह भाटिया,
(5)बीएन सिन्हा,

लक्की साईभक्त ड्राॅ कमिटी
(1)सुमन शर्मा,
(2)मोहम्मद अखलाक,
(3)सुखश्री मोहंती,
(4)विनोद राय,
(5)दीपक सोनकर,

Related Post