Abhijit sen—potka
Jamshedpur – potka— पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह गांव में कब्रिस्तान के समीप बने जल मीनार पिछले एक साल से खराब है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मुखिया तक में कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक जल मीनार व चापाकल का मरम्मती नहीं किया गया गांव में दो चापाकल है दोनों ही खराब पड़ा हुआ है इस गर्मी में पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा हुआ है
पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगा डी गांव में 14वें वित्त आयोग के पैसे से जल मीनार का निर्माण किया गया है बनने के कुछ ही दिनों के बाद खराब हो गया है ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है मामले पर जब मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गई तो उनका कहना है कि आप मुखिया से ही बात करें यहां लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे हैं यह जल मीनार चालू हो पाएगा वहीं कब्रिस्तान समीप है जिसके कारण जल की ज्यादा आवश्यकता होती है साथ ही रमजान आने वाला है इसको लेकर भी ग्रामीण काफी चिंतित है.