Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रंगरेटा महासभा ने बनाया क्षेत्रीय प्रधान

जमशेदपुरःआज बिरसानगर गुरुद्वारा परिसर में रंगरेटा महासभा की एक बैठक हुई,जिसमें 3 क्षेत्रीय महिला प्रधान बनाई गईं हैं.बिरसानगर से चरणजीत कौर,फौजा सिंह बागान से बीबी लक्खी कौर और साक्ची गुरुद्वारा बस्ती से लवनील कौर को बनाया गया है.

रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि महासभा द्वारा जमशेदपुर के प्रत्येक क्षेत्र से एक-एक महिला प्रधान बनाया जाएगा.उन्होने कहा कि वैशाखी से पूर्व रंगरेटा महासभा का भी केंद्रीय महिला प्रधान बनाया जाएगा ताकि महिलाओं की क्षेत्रीय समस्याओं को आपस में मिल बैठकर समाधान किया जा सके.उन्होने कहा कि इससे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में तेजी आएगी.बैठक में मुख्य रूप से किरणदीप कौर बब्बू,जसपाल कौर जस्सी,जसवीर कौर पोली, बिरसानगर स्त्री सभा की प्रधान हरजिंदर कौर,रजनी कौर,गुरमीत कौर,गुरुद्वारा कमिटी के उपाध्यक्ष अजीत सिंह,सुखदेव सिंह मिट्ठू, राजपाल सिंह,राजा सिंह आदि उपस्थित थे.

Related Post