जमशेदपुर
आज जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा के 7 महीना के कार्यकाल सफलतापूर्वक बीते जाने पर बुके देकर उनको सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बागबेड़ा स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय एवं रानीडीह स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय एवं अन्य माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय मे अपग्रेड करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। श्री तिग्गा को बताया गया कि, बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बागबेड़ा से दूर जाना पड़ता है जिसके कारण गरीब आदिवासी एवं मूलवासी छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
इन सारी बातों से अवगत होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा ने जनहित से जुड़े इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार कर जिला उपायुक्त से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिए हैं।
इस दौरान झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा उप मुखिया सुनील गुप्ता, शेखर टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे।