Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चौथी बैठक में बेनतीजा रही त्रिपक्षीय वार्ता ,31 को टेल्को के सफाई कर्मियों के मामले में फिर डीएलसी के यहां बैठक

जमशेदपुर – टेल्को अस्पताल में काम करने वाले 38 अस्थाई मजदूरों का पीएफ ईएसआई और फाइनल की मांग को लेकर बीएलसी बिहार डीएलसी के यहां त्रिपक्षीय वार्ता फिर बेनतीजा रही। ठेका कंपनी काम इंटरप्राइजेज की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जाने डीएलसी में अगली बैठक आगामी 31 मार्च को तय की। ज्ञातव्य हो कि सफाई कर्मियों की बाबू भोले का झारखंड मजदूर यूनियन ने डीएलसी के यहां लिखित शिकायत की थी। डीएलसी ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को अगली तिथि पर मजदूरों का भुगतान करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था मजदूरों का भुगतान नहीं करने पर वे कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। लेकिन चौथी बार बैठक में भी ठेकेदार द्वारा मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद डीएलसी ने आगामी 31 मार्च को पुनः वार्ता की तिथि तय की। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरों का शोषण करने के मामले में डीएलसी को लिखित आवेदन दिया गया था। डीएलसी ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को और 38 मजदूरों का भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया था। लेकिन चार बार बैठक का बाद भी अभी तक ठेकेदार द्वारा मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को काम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार द्वारा मजदूरों का अगर बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है, तो आगामी 1 अप्रैल से टेल्को अस्पताल के गेट को जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका जिम्मेवार डीएलसी और काम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार होंगे।वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन के राजेश सामन्त,सपन करवा, किशोर मुखी, भूपति सरदार, सोनु श्रीवास्तव, जयराम मुखी,किसानों हेम्ब्रोम,लखन सामड आदि मजदूर नेता गण और मजदूर उपस्थित थे।

Related Post