डुमरिया (पूर्वी सिंहभूम), । पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल इलाके के डुमरिया के दामुडीह पुल के समीप मेन रोड पर गुरुवार की सुबह टाली लदा पिकअप वैन पलट गई। इस दुर्घटना में बड़ा बोतला गांव के लक्ष्मीकांत दास के सिर पर गहरी चोट लगी है जबकि उसका बेटा संजय दास व खलासी धर्मा कर्मकार को हल्की चोटें आई हैं।
आसपास के लोगों की मदद से सभी लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया लाया गया। गाडी के चालक सह मालिक उत्तम दे को भी हल्की चोटें आई है। चालक बहरागोड़ा के सालदोहा का रहनेवाला है। जबकि खलासी चाकुलिया के पाथरा गांव का रहनेवाला है। बताया जाता है कि बड़ा बोतला गांव के लक्ष्मीकांत दास व उनके बेटे संजय दास के आर्डर पर पाथरा से पुरानी टाली लेकर डुमरिया के हाड़दा गांव जा रहे थे। परंतु दामुडीह पुल के समीप गाडी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे।
एक्सेल टूटने से हादसा
चालक ने बताया कि गाड़ी का एक्सेल टूटने से यह हादसा हुआ है। गाड़ी सड़क किनारे खाई में गिर रही थी। उससे बचने के लिए जैसे ही स्टीयरिंग मोड़ा, गाड़ी सड़क पर पलट गई। इलाज चिकित्सक कल्याण महतो की देखरेख में हो रहा है।