Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

मायापुर में हथियों का आतंक, घर तोड़कर चट कर दिया अनाज

विश्वनाथ सिंह का गेहूं का फसल किया बर्बाद, वन अधिकारीयों नें दिनभर नहीं लिए सुध

गारू गारू प्रखंड के बारेसांढ़ वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मायापुर के पहाड़कोचा में बुधवार की रात जंगली हाथियों नें खुब आतंक मचाये। पहाड़कोचा निवासी शांति केरकेट्टा पति रेमोन मिंज का घर तोड़कर पांच क्विंटल धान, दो क्विंटल मक्का व अन्य अनाज खा गया। सुचना मिलने के बाद जब शांति केरकेट्टा सुबह अपने घर पहुँची, तब से वन विभाग के ट्रेकर अनिल मुण्डा के अलावे कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। शांति केरकेट्टा बताती है की उनका बेटा प्रवेश मिंज (12 वर्ष)तथा सास उसी घर में रहते थे, परन्तु संयोगवश उस दिन किसी मेहमान के यहाँ चले गये थे। विदित हो की बेड के निचे धान पसारा गया था, इसलिए एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी।

गर्मी के दिन में बाहर सोते हैं लोग, गांव में दहसत

महुआ इस इलाके में अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। वैसे में लोग रातभर महुआ अगोरने के लिए बाहर रहते हैं। हाथियों के गांव में निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है। गांव के लोगों नें बताये की हाल में ही कुजरूम में एक व्यक्ति को हाथी मार दिया था। अब गांव में अनाज खाकर गया है तो फिर आने की संभावना है। वैसे में वनविभाग का रुझान नहीं आना निश्चित ही चिंताजनक है।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post