Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

LPG Subsidy : 300 रु सस्ता पड़ेगा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे

नयी दिल्ली। पिछले काफी समय से लोगों को खाते में एलपीडी सब्सिडी नहीं आ रही है। इसका एक कारण सिलेंडर की कीमतों में कमी आना। मगर पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं। नवंबर 2020 में 594 रु वाल घरेलू गैस सिलेंडर का रेट अब 819 रु हो गया है। इसलिए जिन लोगों को सब्सिडी मिलती रही है, उन्हें ये पैसा मिल सकता है।

मगर एक दूसरा कारण भी है, जिसके कारण आपको सब्सिडी शायद न मिल पा रही हो। वो है आधार लिंक न होना। अगर आपका आधार खाता बैंक खाते से (जिसमें सब्सिडी आएगी) लिंक नहीं है तो आपको ये काम तुरंत करना चाहिए।

किन लोगों को नहीं मिलती सब्सिडी

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सभी को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। बल्कि अगर किसी सालाना इनकम 10 लाख रु (या अधिक) हो तो वे व्यक्ति गैस सिलेंडर पर सब्सिडी हासिल करने का पात्र नहीं होता। एक और अहम बात कि आपकी सालाना इनकम पत्नी/पति के साथ मिला कर आंकी जाएगी। यदि दोनों की मिला कर सालाना आय भी इस लिमिट को पार करती है तो आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी की गयी है। अब सब्सिडी राशि 153.86 रु से बढ़ कर 291.48 रु हो गयी है। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि भी 174.86 रु से बढ़ कर 312.48 रु हो गयी है। यदि आपको सब्सिडी मिले तो गैस सिलेंडर पर करीब 300 रु की बचत पक्की है।

एलपीजी कनेक्शन का आधार से लिंक होना जरूरी

एक और अहम बात हम आपको यहां बताते चलें कि यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है, मगर एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है तो भी आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एलपीजी कनेक्शन को भी आधार से लिंक कराना जरूरी होता है।

इंडेन ग्राहकों के लिए काम की डिटेल

यदि आप एक इंडेन ग्राहक हैं तो पहले ये सुनिश्चित करें तो आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड है। अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर आप अपना नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए मैसेज में लिखें IOC फिर स्पेस देकर गैस एजेंसी के फोन नंबर का एसटीडी कोड और ये मैसेज कस्टमर केयर नंबर पर भेजें। ऑफिशियल वेबसाइट (https://cx.indianoil.in) से आपको गैस एजेंसी का नंबर मिल जाएगा। अगर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर है तो घर बैठे आधार भी रजिस्टर कराया जा सकता है।

कैसे कराएं आधार लिंक

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक कराने के लिए मैसेज में यूआईडी लिखें फिर स्पेस देकर आधार नंबर लिखें और गैस एजेंसी के नंबर पर सेंड कर दें। आधार एलपीजी कनेक्शन से लिंक होने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें इसकी पुष्टि हो जाएगी। सरकार की पहल योजना यह सुनिश्चित करती है कि एपलीजी सिलेंडर सब्सिडी सीधे ग्राहकों के आधार से जुड़े बैंक खातों में आए। इस बीच सरकार ने पर्यावरण के अनुकूल ईंधन को बढ़ावा देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए हैं।

Related Post