Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

झारखंड में खेल के इतिहास में ऐतिहासिक कदम

जमशेदपुर

झारखंड में खेल के इतिहास में ऐतिहासिक कदम माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा राज्य के 27 खिलाड़ियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र। पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हलुदबनी पंचायत के बगानटोला निवासी देवानंद बास्के जी को मुख्यमंत्री जी के हाथों से नियुक्ति पत्र मिला। आज परसुडीह स्थित झामुमो कार्यालय में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया एवं माला पहनाकर उन्हें सम्मानित झामुमो के केंद्रीय सदस्य देवजीत मुखर्जी एवं जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नहा जी के द्वारा किया गया । मौके पर राकेश घोष,सरोज मंडल,संटू कर्मकार,कृष्णा हांसदा, रुनु दा, सुमित महतो उपस्थित थे।

Related Post