गिरीडीह
झारखण्ड की हेमंत सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये गए वादे को पूरा नहीं करने युवाओं को ठगने सहित अन्य मामलो को ले कर आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालो में बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर विश्वासघात दिवस मसनया जा रहा है,इसी कड़ी में गिरिडीह में भी भाजपाईयों द्वारा आंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन कर वर्तमान की हेमंत सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी सहित गिरिडीह बीजेपी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे संदीप डंगायच दिनेश यादव डिलिप्प दिलीप वर्मा मुकेश जालान रागिनी लहेरी तथा कई गणमान्य नेता गन मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट