Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

गिरीडीह भाजपा ने मनाया विश्वासघात दिवस

गिरीडीह

झारखण्ड की हेमंत सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये गए वादे को पूरा नहीं करने युवाओं को ठगने सहित अन्य मामलो को ले कर आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालो में बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर विश्वासघात दिवस मसनया जा रहा है,इसी कड़ी में गिरिडीह में भी भाजपाईयों द्वारा आंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन कर वर्तमान की हेमंत सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी सहित गिरिडीह बीजेपी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे संदीप डंगायच दिनेश यादव डिलिप्प दिलीप वर्मा मुकेश जालान रागिनी लहेरी तथा कई गणमान्य नेता गन मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post