Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

भव्य कलशयात्रा के साथ महुआडांड़ स्थानीय दुर्गाबाड़ी स्थित माता रानी मंदिर का तीन दिवसीय बारहवॉं वर्षगांठ प्रारंभ। साथ ही किया गया भंडारा का आयोजन।

मां दुर्गा के बारहवां वर्षगांठ को लेकर धूमधाम से निकली गई कलश यात्रा।

महुआडांड़

महुआडांड़ स्थानीय दुर्गाबाड़ी स्थित माता रानी मंदिर स्थापना का बारहवॉं वर्षगांठ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जो दुर्गाबाड़ी प्रांगण से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, बिरसा चौक,रामपुर चौक होते हुए रामपुर नदी स्थित छठ घाट पहुंची जहां पुजारी सर्वेश पाठक, अवधेश पाठक,श्रीकांत मिश्रा, मुरारी पाठक,रामाशीष पांडेय, नागेन्द्र पांडेय एवं राजेश पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया।जिसके उपरांत कलशयात्रा पुण: दुर्गाबाड़ी पहुंची,जहां यज्ञ वेदी का परिक्रमा करने के उपरांत सभी कलशों को प्रतिष्ठापित किया गया। इसके साथ ही सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ हो गया।कलशयात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया। मुख्य यजमान के रूप में सतेन्द्र प्रसाद सपत्नी शामिल हुए।

किया गया भंडारा का आयोजन।

साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया।भंडारा का उद्घाटन एसडीओ नित निखिल सुरीन,डीएसपी रतीभान सिंह,थाना प्रभारी असीम रजक एवं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।वहीं दुसरे दिन गुरुवार को दुर्गा शप्तसती पाठ, वेदी पुजन एवं भंडारा का कार्यक्रम होगा। तीसरे दिन शुक्रवार को हवन, कुंवारी भोजन एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महामंत्री संजय जायसवाल,उपाध्यक्ष संजय राय, संतोष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,सलाहकार समिति के विश्वनाथ प्रसाद,अरुण जायसवाल,भुनेश्वर सिंह,बिहारी जयसवाल,अंतु साव, मंत्री मनोज जायसवाल(किराना), संगठन मंत्री रमेश जयसवाल,बजरंग दल से प्रदीप जयसवाल,हिरा जयसवाल, बैजनाथ प्रसाद,विजय जयसवाल, कृष्णा प्रसाद,बाबुलाल ठाकुर,शंकर दास आदि हिन्दू महासभा कार्यकारिणी समिति के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post