जमशेदपुर
कदमा स्थित जुस्को स्कूल के प्रबंधक द्वारा फीस गड़बड़ी एवं प्राचार्य द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग किए जाने पर सामाजिक संस्था शिक्षा एक विकल्प के तत्वाधान जिला शिक्षा अधीक्षक को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है। अन्यथा एक सप्ताह के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि जुस्को स्कूल कदमा का कक्षा पाॅच ए के छात्र राजा मेथी का पिता के द्वारा अप्रैल से लेकर दिसंबर तक कुल 9 महीने की फीस ₹16515 जमा कर दिया गया है। जिसका प्राप्ति रसीद स्टांप के साथ अभिभावक के पास है, जबकि स्कूल प्रबंधक अप्रैल से जून सिर्फ 3 महीने की फीस ₹5505 जमा करने की दावा कर रही है। इस तरह इस पूरे मामले में छह महीना यानी ₹11010 की गड़बड़ी सामने आ रही है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। इसके अलावे प्राचार्य द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग किए जाने, छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किए जाने की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
सारी मांगों से अवगत होने के पश्चात जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुस्को स्कूल कदमा को पत्राचार करके फीस की गड़बड़ी को सुधार करने को लिखे हैं। इसके अलावा फोन से भी स्कूल की प्राचार्य झुमझुमी नंदी से वार्ता कर गलती को सुधार करने की बात कही है। स्कूल की प्राचार्य झुमझुमी नंदी ने गलती को सुधार करने की आश्वासन दी है।
इस मौके पर मुख्य रूप से मीरा तिवारी, शशि अचार्य, सुनीता मिश्रा, चंदन जयसवाल, कंचन सिंह, अरविंदर कौर, शांति करुआ, उप मुखिया सुनील गुप्ता,रमाशंकर पांडे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह,बच्चे के पिता राजू मैथी सहित कई लोग उपस्थित थे।