प्रसिद्ध लोह उद्योग समूह अतिवीर स्टील के गिरिडीह स्तिथ कई ठिकानो पर आयकर विभाग ने की छापेमारी बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने गिरिडीह स्थित अतिवीर स्टील के विभिन्न ठिकानो में अहले सुबह एक साथ छापेमारी की इस छापेमारी में अतिवीर स्टील की फैक्ट्री आवास सहित अन्य जगहों पर छापा मारा गया इस छापेमारी दल में बिहार बंगाल के आयकर अधिकारी समेत सीआरपीएफ़ के जवान शामिल थे.