Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में ऑनलाइन सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर

गिरिडीह

🕉️परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद से *पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में  दिनांक 16/3/2021 को भारत’ स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति झारखंड के सहयोग से ऑनलाइन सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर, छठा चरण का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन सत्र गिरिडीह रेड क्रॉस भवन से सुबह 6 बजे। मुख्य अतिथि गिरिडीह सदर अस्पताल के सीएस.डॉक्टर शिशिर सन्याल जी, राज्य कार्यकारणी सदस्य आदरणीय चंद्रहास भैया जी, पतंजलि प्रभारी परमेंद्र जी युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति कार्यकारिणी सदस्य उमा देव वर्मा के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही राज्य से परम आदरणीय राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे जी, किसान सेवा समिति के आदरणीय राज्य प्रभारी करम कोयरी जी, राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश जी इस उद्घाटन सत्र में ऑन लाइन उपस्थित हुए,साथ ही इनका मार्गदर्शन मिला। आज का सत्र भारत स्वभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी आदरणीय नवीन कांत सिंग के द्वारा लिया गया।

मौके पर रेड क्रॉस के योग साधकगण उपस्थित रहे। ऑन लाईन और ऑफ लाइन दोनो मिलाकर लगभग 100 लोग उपस्थित हुए।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post