गोड्डा
कल आकाशी पोड़ैयाहाट में सोमलाल मुर्मू का मकान जलकर राख हो गया था । इसकी सूचना मिलते ही आज माननीय विधायक प्रदीप यादव के सहयोग से अग्नि पीड़ितों को भाई अजित कुमार महात्मा के द्वारा पहनने का वस्त्र, कम्बल, खाद्य सामग्री, इमरजेंसी लाइट एवं तत्काल सहायता राशि दिया गया। इसके अलावा 1 बोरी अनाज MO से बात कर उपलब्ध करा दिया गया है।
विधायक के निजी सहायक देवेंद्र पंडित द्वारा स्थानीय CO से बात कर रिपोर्ट तैयार करवाया जा रहा है, जल्द सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं एक महीने बाद नया आवास भी दिलाने का भरोसा दिया गया है ।
मौके पर देवेंद्र कुमार,अनिल सोरेन,और मुकेश मुर्मू तथा कपिल यादव आदि उपस्थित थे।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट