Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड में खराब पड़े चापनल,व जलमीनार का सूची दो-तीन दिन के अंदर सर्वे कर का उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश।

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में खराब चापानल एवं जलमीनार में जलसहियाओं के द्वारा सर्वे में धीमी गति को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में प्रखंड के सभी जलसहियाए उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित सभी जलसहिया ओं को गंगा प्रसाद ने कहा कि आप सभी को पूर्व में ही खराब चापानल एवं जलमीनार का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। लेकिन आप लोगों के द्वारा पूर्ण रूप से सूची उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस कार्य को आप सभी धीमी गति से कर रहे हैं। कार्य में तेजी लाएं और दो-तीन दिनों के अंदर सभी जलसहिया अपने कार्य क्षेत्र में खराब पड़े चापानल व जल मीनार का सूची उपलब्ध कराएं। ताकि सभी को ठीक कराया जा सके। अगर आप लोगों के द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो पानी की समस्या बनी रहेगी और खासकर गर्मियों में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। जिसकी पूर्ण रूप से जवाबदेही आप सभी के ऊपर होगा। आप इस बात को ताकीद समझे और अपने कार्य में तेजी लाकर सूची उपलब्ध कराएं।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post