Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

आज विधायक श्री प्रदीप यादव का मानवीय रूप पुनः सामने आया।

गोड्डा

आज विधायक श्री प्रदीप यादव का मानवीय रूप पुनः सामने आया।उन्होंने अपने निवास पर धेनुकटा निवासी निर्धन आदिवासी शुकुल हेम्ब्रम जो काफी दिनों से बीमार हैं उन्हें अपने आवास पर बुलवाकर उनका कुशलक्षेम जाना, एवं उनके बेहतर इलाज हेतु रांची भेजा।

गरीबों के लिए जीने वाले, उनके दर्द को अपना दर्द समझने के कारण ही विधायक प्रदीप यादव लगातार 5वीं बार विधानसभा पहुंचे हैं।

इसलिए तो कहा जाता है प्रदीप यादव नेता नहीं बल्कि क्षेत्र का बेटा है।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post