Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

प्रखण्ड जलसहिया संघ की बैठक में हेमंत सरकार को वादा से मुकरने पर किया गया तीव्र भर्त्सना

गिरिडीह

जमुआ प्रखंड कार्यालय के लीची बागान में सोमवार को प्रखंड जलसहिया संघ का बैठक किया गया। प्रखंड जलसहिया संघ के अध्यक्ष सह जिला सचेतक विक्रम कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जलसहिया को कहा की वर्तमान सरकार जो चुनाव के पहले वादा किया था उस वादा को पूरा करने से मुकर रहा है।अठारह माह से मानदेय बकाया था तो प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक व्यापक तौर से आंदोलन करने के बावजूद किन्ही किन्ही के खाते में दो महीने का मानदेय आनन फानन में भेज दिया।प्रखंड जल सहिया कोषाध्यक्ष सह जिला संयुक्त मंत्री गुड़िया देवी ने उपस्थित जलसहिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल से लेकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तक सभी जलसहिया ईमानदारी पुर्वक काम किया । शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि,चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो ,मोर्निंग फ्लो,गड्डा खोदो अभियान, शौचालय जियो टैग करना,चापानल मरम्मति का सर्वे, जल जांच करना। लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि किसी भी जलसहिया को नही दिया गया।नवडीहा संकुल अध्यक्ष बबिता देवी ने उपस्थित जलसहिया को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार हमलोगों की मांगे पूरी नही करेगी तो उग्र आंदोलन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जाएगा।प्रखंड जलसहिया मिलान समारोह मार्च महीने के अंत मे आयोजन किया जाएगा।मौके पर उपस्थित रीता कुमारी,रूबी कुमारी,नूरजहां खातून,हेमंती देवी,मधु कुमारी,गीता कुमारी,रूपमणि कुमारी,शहनवाज खातून,रेणु कुमारी,शांति कुमारी,उषा देवी,ललिता देवी,सुषमा देवी,सोनिया देवी,जुलेखा प्रवीण इत्यादि मौजूद थे ।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post