Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

स्वस्थ आदमी ही सबसे बड़ा अमीर:डॉ अजय कुमार

जमशेदपुरःआज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैथोलिक महिला संघ और लोयोला अलमुनी एसोसिएशन ने सेंट रॉबर्ट्स स्कूल,परसुडीह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.इस शिविर का कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार ने उद्घाटन किया.शिविर में आंख, हृदय,नाक,गर्दन,त्वचा आदि की समस्याओं का निःशुल्क जाँच किया गया.

खुद पेशे से डॉक्टर रहे पूर्व आईपीएस अजय कुमार ने स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए कई तरह के उपाय बताए.उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सरकार ने जो स्वास्थ्य योजनाएं बनायी हैं उनका आप सभी लाभ उठाएं.

डॉ.अजय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण धन है और दुनिया में स्वस्थ आदमी ही सबसे अमीर है.

शिविर में मुख्य रूप से फादर पायस फर्नानंडिस,मैरी मेनन, फादर बेनीकट्स मिंज,रौनक दास आदि मौजूद थे.

Related Post