जमशेदपुर
जमशेदपुर में 500 ,100,और 10 का नकली नोट छापने वाला आफताब आलम प्रिंटर मशीन के साथ गिरफ्तार । जहा शादी का सौटिफिटेक ,अल-कबीर डिप्लोमा,और कई विश्व विधालय का फर्जी अंक पत्र पुलिस ने किया बरामाद । पुलिस ने कहा यु ट्यूब से प्रेरित हो कर छाप रहा था नकली नोट ।
मोदी सरकार के नोट बंदी के बाद अनुमान लगाया गया गया था कि बाजारों से नकली नोट गायब हो जाएगा मगर आज जमशेपुर में हुए नकली नोट प्रिंटिंग के साथ खुलासा के बाद सबको चौका दिया है । घटना जुगसलाई थाना क्षेत्र की है जहां एक फल दुकान की है जहां एक व्यक्ति (आरोपी) आफताब आलम 50 रुपए का फल खरीद 500 का नोट दे बाकी का पैसा वापस मांगा जहा फल दुकानदार को नोट में कुछ गड़बड़ी दिखी और नोट पर ऐतराज दिखाया ताभि वहां पुलिस पाहुची और उस 500 के नोट को आरोपी ने पुलिस के सामने फाड़ दिया ताभि डाउट करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछ ताछ करने पर पता चला जमशेदपुर के मानगो गुलाब बाग कालौनी में किराए पर रह यू ट्यूब से सिख सकेंन कर प्रिंटिंग मशीन से नोट छापता है जहां छापामारी के बाद 40 पीस 500 का नोट और 100 एवं 10 का नोट मिला जहा चौकाने वाला दृश्य जाली सौटिफिटेक शादी, का और कई विश्व विधालय का नकली अंक पत्र मिला जिसे पुलिस को मालूम पड़ा कि कोई बड़ा रैकेट होगा मगर पुलिस की छानबीन में पता चला कि यह आरोपी अकेला है जो शहर के कई इलाकों में जा इस नकली नोट को भजता है जहां वह 50 रुपए का सामान की खरीदारी करता है और 450 रुपया लेता ताकि उसके पास ओरिजनल नोट आए और उसके द्वरा छापा गया नकली नोट बाजार में चला जाए। पुलिस के अनुसार यह कार्य जल्द अमीर बनने के लिए किया जा रहा था जिसमे आगे छानबीन की जा रही है ।