Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

UAE ने PAK को कहा- आज शाम तक लौटाएं एक अरब डॉलर, इमरान के छूटे पसीने, गिड़गिड़ाने पर भी नहीं हुई सुनवाई

भारी कंगाली का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक नई मुसीबत आन खड़ी हुई है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान को अपने एक अरब डॉलर (लगभग 15,725 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) को तत्काल लौटने को कहा है. UAE द्वारा मांगी गई इतनी बड़ी राशि से पाकिस्तानी सरकार की हालत पतली हो गई है. फिलहाल ये रकम पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान’ (SBP) में जमा है. पाकिस्तान को ये रकम 13 मार्च तक यानी कि आज शाम तक लौटानी है.

UAE द्वारा ये रकम इसलिए मांगी गई है, क्योंकि ये अपनी मैच्योरिटी पर पहुंच गई है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) सोच में पड़ गए हैं कि इतनी बड़ी रकम को कैसे लौटाया जाए.

वहीं, शीर्ष अधिकारी UAE से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं. खासतौर पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से बातचीत करने को लेकर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. लेकिन अभी तक पाकिस्तान को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.

पैसे लौटाने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का हो सकता है बेड़ा गर्क

पाकिस्तान ने UAE के आगे गिड़गिड़ाते हुए कहा है कि इतनी बड़ी राशि को लौटाने से इसकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है. महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था का पहले से ही बेड़ा गर्क है. ऐसे में इतनी बड़ी राशि को लौटाने से उसकी स्थिति अधिक दयनीय हो सकती है. इसमें कोई रहस्य नहीं है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी खराब है. विश्व बैंक (World Bank) के अनुमान के मुताबिक, कोरोना महामारी के बीच वित्त वर्ष 2019 के मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में इसकी वृद्धि दर में 1.9 फीसदी की गिरावट हुई.

IMF ने भी दिया कंगाल पाकिस्तान को कर्ज

इस साल की शुरुआत में IMF और पाकिस्तान एक बड़े कर्ज संधि के हिस्से के रूप में 500 मिलियन डॉलर जारी करने के लिए एक कर्मचारी-स्तर के समझौते पर पहुंचे थे. वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने सुधार उपायों के बदले कर्ज संकट पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर का कर्ज देने पर सहमति व्यक्त की. वहीं, पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से जनता बेहाल हो चुकी है. इससे निपटने के लिए इमरान खान के भी पसीने छूट रहे हैं.

Related Post