ऑफिसर रेस्ट हाउस मैं दक्षिण पूर्व रेलवे निर्माण का 65 वा रेलवे सप्ताह समारोह 2020 योग्यता प्रमाण पत्र दिया गया
यह प्रमाण पत्र श्री राजेश घोषाल एसएनटी सीनियर कॉन्टैक्टर टाटा को 2019 -20 के द्वारा उत्कृष्ट कार्य का निष्पादन एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रदान किया गया। श्री कमल बैठा , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) द्वारा दिया गया, सीकेपी डिविजन DRM मौजूद थे।