बागबेड़ा
जल ही जीवन जल की कीमत हर वह इंसान पशु पक्षी और सारे प्राणी जल के बिना अधूरा विगत कुछ सालों से लोकप्रिय जिला परिषद किशोर यादव के नेतृत्व पर बागबेड़ा कॉलोनी और कीताडीह बस्ती पर जल की कमी को पूरा करने के लिए तत्पश्चात खड़े रहते हैं जिला परिषद किशोर यादव और साथ ही बागबेड़ा पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चौहान के सहयोग से भी जल की पूर्ति को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर के जिला परिषद किशोर यादव के साथ खड़े रहते हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता शेरू खान के सहयोग से कीताडीह ग्रामीण बस्ती पर मस्जिद के पास टैंकर द्वारा ग्रामीणों को जल की कमी को पूरा करते हैं.