Suvendu Adhikari Nandigram Nomination LIVE Update : नंदीग्राम सीट पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के बाद अब शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु यहां पर बीजेपी के कैंडिडेट हैं. वहीं पर्चा भरने से पहले शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. शुभेंदु ने कहा कि मैं ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नंदीग्राम सीट से हराऊंगा. नामांकन से पहले एक सभा के जरिए पूर्व मंत्री अधिकारी ने हल्दिया (Haldia)U में शक्ति प्रदर्शन किया. अधिकारी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद हैं.
ममता के बाद नंदीग्राम से शुभेंदु ने भरा पर्चा
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बाद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी ने पर्चा भर दिया है. शुभेंदु ने हल्दिया के एसडीओ दफ्तर में आज नामांकन भरा. वहीं टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने शुभेंदु पर हमला बोला है.
नामांकन किया दाखिल
शुभेंदु अधिकारी पीठासीन अधिकारी के कार्यालय पहुं गए हैं. अधिकारी ने यहां पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया है.