पोटका विधानसभा
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी करनडीह पंचायत के दुखुटोला निवासी दुलाल दे जो जन्म से ही दिव्यांग है। पोटका के लोकप्रिय युवा ऊर्जावान विधायक श्री संजीव सरदार जी के निरदेशानुसार एवं उनकी अनुपस्थिति में जमशेदपुर प्रखंड के कोषाध्यक्ष मनोज नहा जी के द्वारा इस बच्चे को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया मौके पर उत्तरी का पंचायत अध्यक्ष, मनोज गोप, तरुण सरदार, मुकुल महातो, छटू दे