Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

महाशिवरात्रि को लेकर गिरिडीह शहर में विभिन्न मंदिरों की समिति द्वारा शिव जी की बारात निकाली गई

गिरिडीह

महाशिवरात्रि को लेकर गिरिडीह शहर में विभिन्न मंदिरों की समिति द्वारा शिव जी की बारात निकाली गई इसी कड़ी में शहर के पंजाबी मोहल्ला स्तिथ राम बिलास मंदिर द्वारा हर वर्ष की भांति परम्परागत तरीके से बारात निकाली गयी जो मंदिर से निकल कर मकतपुर अरगाघाट होते हुए पुनः मंदिर पहुंची पूरी बारात शिव के मगन में झूमे गाए, वहीँ शिव जी को पालकी में विराजा गया था इस पूरी बारात में लोगों ने खूब डांस किया, बारात के वापस मंदिर पहुंचने पर बारातियों का स्वागत जलपान करा कर किया गया वहीँ लोगों ने बाबा का प्रसाद ठंडाई का भी लुत्फ़ उठाया जबकि महिला श्रद्धालुओं द्वारा पालकी में विराजे दूल्हे के रूप में शिव जी की परम्परागत रूप से आरती की तथा परम्परा के अनुसार विवाहिक कार्य की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के मुख्य पुजारी शिव कुमार पंडित जी अरुण साव राजेश कुमार मनोज कुमार बिनोद बरनवाल विपिन सिंह राम कुमार सिन्हा आदि कई गणमान्यों का सराहनीय सहयोग रहा

डिम्पल की रिपोर्ट।

Related Post