Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गारू थानाक्षेत्र के मारोमार के पास मालवाहक पिकअप पलटी, सात लोग घायल

गारू। गारू थानाक्षेत्र के मारोमार के समीप सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवाहक पिकअप जेएच03 8584 से दर्जनों लोग टांगीनाथ मंदिर जाने के लिये गारू के भुइयाँ टोली से सुबह 8:00 बजे निकले थे। करीब सात किलोमीटर जाने के बाद वाहन अचानक ज्यादा गति पकड़ ली, तथा अचानक ब्रेक लगाने और तीखा मोड़ होने के कारण वाहन पलट गयी।मारोमार के पास 407 पलटी, टांगीनाथ जा रहे सात श्रद्धालु घायल घायल हो गये जिनका इलाज रेफरल अस्पताल गारू में चल रहा है।

घायलों में सतबरवा के मंजय कुमार, मंदीप कुमार और धर्मेंद्र कुमार के अलावा गारू के अशोक राम, उनकी पत्नी राखी देवी, सुनील कुमार और संतोष राम शामिल हैं। गारू में रहने वाले अशोक राम ने टांगीनाथ जाने के लिए सतबरवा से भी अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था। गारू से टांगीनाथ जाने के क्रम में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। घायलों में मंजय कुमार 12 वर्ष पिता मुंशी भुइयाँ सतबरवा निवासी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। वहीं गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों के स्थिति के बारे में बातचीत किये।

मारोमार पिकेट में पदस्थापित गारू थाना के एएसआई नागेश्वर महतो ने बताया कि सवारी पलटने से घायल लोगों को टेम्पो से इलाज के लिए गारू भेजवाया गया।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post