Fri. Oct 18th, 2024

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में सुकन्या राहत फाउंडेशन के तत्वावधान में निबंधन शिविर का आयोजन

गिरिडीह

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में सुकन्या योजना के तहत 0 से 10 आयुवर्ग के बालिकाओं का निबंधन पोबी पंचायत समन्वयक योगिता कुमारी द्वारा किया जा रहा है। जानकारी देते हुए योगिता ने फाउंडेशन के लक्ष्य,उद्देश्य व विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि बालिका का 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता ,मोबाईल नम्बर चाहिये। बालिका का आधार कार्ड व बैंक खाता नही रहने के कारण बालिका का माता का आधार कार्ड, बैंक खाता लगेगा। प्रत्येक तीन माह में किताब,कॉपी,पेंसिल मिलेगा। किशोरी बालिकाओं व माताओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जायेगा। वयस्क होने पर शादी के समय आर्थिक सहयोग किया जायेगा। विभिन्न प्रकार के सहयोग प्रदान किया जाना है। वर्तमान में सशक्त बालिका ही भविष्य की सम्पूर्ण नारी का स्वरूप धारण करती है जिनके सहभागिता से घर परिवार,समाज व राष्ट्र का चतुर्दिक विकास निहित है। निबंधन कार्य जारी है। उक्त अवसर पर अभिभावकगण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post