रांची
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शहर में 13 मार्च से शनिवार नाे कार अभियान की शुरुआत हाेगी। नगर निगम के इस अभियान काे सहयोग भी मिलने लगा है। झारखंड चैंबर, साइकिल क्लब सहित कई संस्थाओं ने इस अभियान का हिस्सा बनने पर सहमति जताई है।
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छावड़ा ने बताया कि व्यवसायियों काे पत्र लिखकर शनिवार को कार-बाइक का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। मोरहाबादी मैदान से इस अभियान की शुरुआत हाेगी। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने गुरुवार काे वीडियो संदेश जारी करते हुए आम लाेगाें से शनिवार काे साइकिल से ही कार्यालय आने की अपील की है। कहा कि घर से सब्जी-दूध या काेई सामान लाना हाे तो साइकिल का ही इस्तेमाल करें।
विधायकों से भी साइकिल से विधानसभा आने-जाने की अपील
नगर आयुक्त ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबिंद्र महताे से मुलाकात करके शनिवार नाे कार अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायु व ध्वनि प्रदूषण काे देखते हुए इस अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने विधायकों से भी साइकिल से विधानसभा आने-जाने की अपील करने का आग्रह किया, ताकि विधायकों काे देखकर आम लाेग उनका अनुशरण करेंगे।