Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

Amazon और Flipkart को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया देसी ई मार्केट मोबाइल ऐप, यहां मिलेगा सस्ता सामान!

नई दिल्ली. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(CAIT) ने वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन भारत ई मार्किट को आज महा शिवरात्रि के मौके पर लान्च कर दिया है. अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई काॅमर्स कंपनी अमेजन (Amazon)और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के भरोसे नहीं रहना होगा. करीब 8 करोड़ व्यापारियों के संगठन CAIT ने वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन Bharat e Market को दिल्ली में लॉन्च किया है. ये पूरी तरह से देसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. कैट का कहना है कि भारत ई मार्केट पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, सक्षम डिजिटल पेमेंट सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर निर्मित किया गया है.

यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व के किसी भी ई कॉमर्स पोर्टल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. CAIT ने दावा किया कि भारत ई मार्केट पर सबसे सस्ती दरों पर सामान और सेवाएं देगा जो कंज्यूमर के लिए फायदेमंद होगा.

देश के विभिन्न राज्यों के बड़े व्यापारी मौजूद

ई कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्किट को शुरू करने के पहले फेज में व्यापारियों एवं सेवा प्रदाताओं द्वारा इस पोर्टल पर अपनी “ई दुकान” बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप को लांच किया. इस अवसर पर कैट के दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों के बड़े व्यापारी नेता मौजूद थे वहीं दूसरी ओर व्यापार से जुड़े अन्य वर्ग जिसमें विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट, किसान, लघु उद्योग,महिला उद्यमी, स्वयं उद्यमी, हॉकर्स तथा उपभोक्ताओं के राष्ट्रीय संगठनों के अनेक नेता भी शामिल हुए.

लोकल उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया था जिसमें भारतीय वस्तुओं एवं टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया था. कैट ने इसी अभियान के अंतर्गत भारत ई मार्केट पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है जिसके द्वारा भारतीय वस्तु के निर्माणकर्ता एवं व्यापारियों द्वारा इस पोर्टल पर अपनी ई दुकान खोलकर लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके . इस पोर्टल पर व्यापारी से व्यापारी (B2B) तथा व्यापारी से उपभोक्ता (B2C ) व्यापार बेहद आसानी से हो सकेगा.

जानें , Bharat e Market की खासियत-

  • इस पोर्टल पर व्यापारी से व्यापारी (B2B) और व्यापारी से उपभोक्ता (B2C) अपना माल बेच और खरीद सकेंगे.
  • इस पोर्टल पर ‘ई-दुकान’ खोलने के लिए हर व्यक्ति को मोबाइल ऐप के जरिए ही सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • दर्ज जानकारी विदेश नहीं जाएगी, क्योंकि ये पूरी तरह से घरेलू ऐप है, इसलिए सारा डाटा देश में ही रहेगा और इसे बेचा नहीं जाएगा.
  • किसी भी विदेशी फंडिंग को इस प्लेटफॉर्म के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • कोई भी विक्रेता चीन का सामान इस पोर्टल पर नहीं बेचेगा.
  • देश के कोने-कोने में फैले स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और दूसरी चीजों के छोटे निर्माताओं और व्यापारियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इस पोर्टल पर कारोबार करने पर कोई भी कमीशन नहीं लिया जाएगा.

Related Post