महुआडांड़
महुआडांड़ में महाशिवरात्रि का त्योहार महुआडांड प्रखंड वासीयों ने पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस शुभ बेला पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कियें। इसके साथ ही अलग-अलग तरीके से पूजन कर शिव की स्तुति कर भोलेनाथ को खुश करने में रहे। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महुआडांड़ मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बेलटोली के समीप के पहाड़ पर स्थित महादेव सरना धाम। जहां महुआडांड़, राजडंडा,परहाटोली व स्थानीय धर्मप्रेमी लोगों के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुवार की सुबह रामपुर व बिरहा नदी के संगम स्थल से जल भरकर हजारों बाबा के भक्त महादेव सरना धाम पहुंचे व बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक कर महादेव सरना धाम में बाबा भोले नाथ का दर्शन कर क्षेत्र की विकास की कामना की।वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार स्थित शिव मंदिर, पीपल चौक स्थित शिव मंदिर, महुआडांड़ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर,आईआरबी परिसर स्थित शिव मंदिर व सीआरपीएफ बांसकरचा स्थित शिव मंदिर मे भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए व भंडारा का भी आयोजन किया गया।बताते चलें कि महुआडांड़ से 35 किलोमिटर की दुरी पर गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में पहाड़ पर बहुचर्चित बाबा टांगीनाथ का पावन धाम है। जहां हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मेला लगाया जाता है। मान्यता है कि बाबा के भक्त जो भी मन्नत मांगते हैं बाबा उनकी मन्नतें पुरी करते हैं। इसलिए झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों से भक्त सालों भर तो आते ही है। विषेश रूप से शिवरात्रि के समय पूरे परिवार के साथ बाबा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। इसलिए शिवरात्रि के दिन महुआडांड़ प्रखंड वासी अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं अन्य कार्यों को छोड़ बाबा टांगीनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही गाड़ीयां भर कर जाते रहे हैं।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की