Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, योजना में त्रुटि को लेकर सभी पंचायतों में कटाया नाजिर रसीद।

महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में आज बृहस्पतिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई कार्यक्रम में ओरसा, सोहर तथा परहाटोली पंचायत को शामिल कियाथा। सोहर और सब पंचायत में योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगा हुआ था पर हटो अलीम पंचायत में 7 रजिस्टर मेंटेन नहीं था। वही पंचायतों में मास्टर रोल में बीपीओ का हस्ताक्षर नहीं था। जिसे लेकर ज्यूरी टीम के द्वारा सभी पंचायतों से संबंधित प्रतिनिधियों को नाजिर रसीद कटवाने की बात कही गई। जिस पर तत्काल सोहर ओरसा, परहाटोली पंचायत के द्वारा प्रखंड से ही नाजीर रसीद कटवा गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी टू टू दिलीप ज्यूरी टीम के जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर महुआडांड़ पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी मनरेगा मजदूर जुवेल ब्रिजया ग्राम प्रधान कोरनेस टोप्पो अफसाना खातून मनीषा देवी समेत तीनों पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post