Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

Jamshedpur/ potka: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय निबंधन शिविर का आयोजन किया गया

Abhijit sen–potka

Jamshedpur/ potka- – पोटका प्रखंड के सभागार में आज श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय निबंधन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 72 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपने अपने आवेदन जमा किए हैं इस आवेदन के आधार पर श्रम विभाग में निबंधन किया जाएगा जिसका निबंधन संख्या आवेदकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाएगा

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आज पोटका प्रखंड के सभागार में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा निबंधन शिविर का आयोजन किया गया वहीं योग्यता अनुसार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा झारखंड सरकार के निर्देश पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा निबंधन शिविर लगाकर 16 वर्ष या उससे अधिक आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों का निबंधन किया जा रहा है इस निबंधन शिविर में निबंधन के साथ-साथ उनकी सूची के अनुसार सर्वे किया जा रहा है यदि उम्मीदवार कौशल प्रशिक्षण देना चाहते हैं तो किस ट्रेड में यदि काम करना चाहते हैं तो राज्य या राज्य के बाहर एवं कितनी सैलरी चाहते हैं साथ ही उन्हें नियोजनालय के मॉडल कैरियर सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं जैसे कैरियर काउंसलिंग, केरियर गाइडेंस, मोटिवेशन, व्यक्तिगत विकास, साक्षात्कार संबंधी मार्गदर्शन एवं नियोजन अलाइव के मॉडल करियर सेंटर में उपलब्ध अन्य सुविधाओं से अवगत कराई जाएगी शिविर में श्रम विभाग की ओर से उच्च वर्गीय लिपिकों में महेश कुमार आनंद, गोपाल रजक, काशीनाथ हांसदा एवं अनुसेवक अन्नू कुमार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम कुमार उपस्थित रहे.

 

Related Post