Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

परिजनों की पहली जिम्मेदारी बच्चों को बेहतर शिक्षा हो-डॉ अजय

जमशेदपुरःआज लौहनगरी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता,पूर्व सांसद और पूर्व आईपीएस डॉ.अजय कुमार ने भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हुए कई मंदिरों के दर्शन किए.उन्होंने प्रेम नगर, बर्मामाइंस,जेम्को बस्ती,टेल्को समेत कुछ अन्य क्षेत्रों के निवासियों से भी मुलाकात की.
प्रेम नगर में डॉ.अजय ने लोगों से कहा कि प्रत्येक माता-पिता की पहली जिम्मेदारी उनके बच्चों की बेहतर शिक्षा होनी चाहिए.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NzMO09nN1O0[/embedyt]
उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है.अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज की नींव सुरक्षित और स्वस्थ होगी.

Related Post